India Vs England 1st Test: Ajinkya Rahane dropped Simple catch of Keaton Jennings | वनइंडिया हिंदी

2018-08-01 266

Ajinkya Rahane dropped a simple catch of batsman Keaton Jennings. It was third delivery of sixth Over and Ishant sharma was bowling from the other end. It was low and going to third slip who was Kohli but Jinks dived across and shelled it. Got both hands but failed to hang on. Kohli tells his deputy that it was his catch.

बहुत पुरानी कहावत है कैच हराए मैच. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब पहली पारी के छठें ओवर में ही अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स का कैच छोड़ दिया. जी हाँ, छठें ओवर की तीसरी गेंद पर इशांत शर्मा ने एक फुल लेंथ डिलीवरी फेंका. जिसे जेनिंग्स हल्के से कवर ड्राइव खेलना चाहते थे. लेकिन, गेंद बल्ले का बाहिरी किनारा लेते हुए सीधा स्लिप की ओर चला गया. भारत के पास कैच आउट करना का सुनहरा मौका था. लेकिन, अजिंक्य रहाणे ने कैच छोड़ दिया. इस तरह ऊना दूसरा मैच खेल रहे कीटन जेनिंग्स को जीवनदान मिला.